एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया (सीआईएल) सेफ्टी बोर्ड के सदस्य नामधारी कुमार ने 21 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने खासमहल, बोकारो कोलियरी और कारो परियोजना का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सेफ्टी बोर्ड सदस्य कुमार ने कहा कि बीएंडके एरिया सीसीएल की सबसे बड़ी एरिया में से एक है। उन्होंने कहा कि कोयला खदानों में होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने को लेकर कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है।
कहा कि राष्ट्र हित के लिए कोयला उत्पादन जरूरी है, लेकिन सुरक्षा सर्वपरि है। उन्होंने कहा कि खदानों में नियमों की अनदेखी हादसे की मुख्य वजह है। कर्मचारी अगर सतर्क और जागरूक नहीं रहते हैं तो दुर्घटनाएं होती है। इससे कर्मचारियों की जान को भी खतरा रहता है।
इस अवसर पर करगली आफिसर्स क्लब में बीएंडके जीएम एमके राव ने सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक कर सुरक्षा को लेकर मंथन किया। जीएम राव ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन को बढाने के लिए हर स्तर पर पहल कर रही है। देश में दिनों दिन कोयला की मांग बढते जा रही है, जिसकी पूर्ति के लिए बीएंडके एरिया तन्मयता के साथ कार्य कर रही है। इससे पूर्व बोर्ड के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
मौके पर सेफ्टी बोर्ड सदस्य रामेश्वर मंडल, एसके चौधरी, निपुण महतो, शशि भूषण सिंह, जेसीएससी सदस्य राजीव रंजन सिंह, मनोज कुमार रजक, एकेकेओसीपी के पीओ के. एस. गैवाल, बोकारो कोलियरी पीओ अरविंद शर्मा, सतेंद्र कुमार, केडी प्रसाद, कुमार सौरभ, विनय पाठक आदि उपस्थित थे।
123 total views, 2 views today