बस और टैंकर की सीधी टक्कर में बस चालक की मौत, 22 यात्री घायल

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखण्ड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी में 8 मई को बस और टैंकर में आमने सामने सीधी भिड़ंत हो गयी। इस भिड़ंत में बस चालक की मौत हो गयी, जबकि 22 यात्री घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार नोवामुंडी थाना के हद में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप 8 मई की दोपहर लगभग 12 बजे उड़ीसा के बड़बिल से झारखंड के टाटा जानेवाली मां पार्वती नामक यात्री बस और डीजल टैंकर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बस चालक समेत 22 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि दुर्घटना में बस चालक साधु पान उर्फ सिन्हा पान गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक को इलाज के लिए नोवामुंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत चालक किरीबुरु के टीओपी बस्ती का निवासी था।

पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी नोवामुंडी अस्पताल पहुंची, जहां वह बेहोश होकर गिर गयी। उनके रिश्तेदारों ने उसे पानी का छींटा मारकर होश में लाया। मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री है, जो काफी छोटे हैं।

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार बस बड़बिल से जमशेदपुर जा रही थी। तभी घटनास्थल के पास बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने टैंकर में सीधी टक्कर मार दी। बस का केबिन व आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में बस में सवार 22 यात्री से भी ज्यादा घायल हो गये।

कई घायल यात्रियों को बस के पीछे की आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते हीं टाटा स्टील की नोवामुंडी अस्पताल का चार एम्बुलेंस व अन्य वाहन घटनास्थल पर भेज सभी घायलों को नोवामुंडी अस्पताल भेजा गया।

साथ हीं घटनास्थल पर टाटा स्टील की एक अग्निशमन वाहन भी भेजा गया है, ताकि टैंकर से डीजल की हो रही रिसाव से संभावित आग लगने की घटना को रोका जा सके। थाना प्रभारी अंकिता सिंह व अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता राहत व बचाव कार्य में युद्ध स्तर पर लगकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घायल यात्रियों में 50 वर्षीय अजय कुमार सिंह, 33 वर्षिय देवा नायक, 50 वर्षीय मेहजाद अंसारी, 20 वर्षीय रकीब आलम, 46 वर्षीय जानुम सिंह कुंकल, 35 वर्षीय रसिक खंडेलवाल, 40 वर्षीय सुशांत प्रधान, 30 वर्षीय सुनील ठाकुर, 35 वर्षीय जोंगा मुंडा, आदि।

वहीं महिलाओं में रानी लागुरी (17 वर्ष), बालमति पूर्ति (45 वर्ष), तीरसी कुंकल (45 वर्ष), जेमा कुंकल (30 वर्ष) आदि शामिल है। इसके अलावा आंशिक रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया है।

 200 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *