उत्पादन ग्राफ बढ़ रहा है तो सुविधाओं में कटौती क्यों-यूनियन
संडे कटौती, पेयजल और केंद्रीय अस्पताल में पारा मेडिकल स्टाफ की कमी का मुद्दा छाया
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक सभागार में क्षेत्रीय प्रबंधन और संयुक्त सलाहकार समिति सदस्यों के साथ 13 अप्रैल को जीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एसीसी सदस्यों ने कहा कि ढोरी प्रबंधन मजदूरों की सुविधा में लगातार कैची चला रहा है। कहा कि उत्पादन का ग्राफ बढ़ रहा है तो सुविधाओं में कटौती क्यों की जा रही है।
यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि ढोरी क्षेत्र में पेयजल पर प्रत्येक वर्ष करोड़ रुपए खर्च होते हैं परंतु समस्या अब भी बरकरार है। अधिकतर कोयला मजदूर पेयजल, बिजली, जर्जर आवास, गंदगी आदि की समस्या से त्रस्त है। कहा कि मजदूरों के बदौलत ही ढोरी एरिया उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर मुनाफा अर्जित करता है। इसके बावजूद मजदूरों को वाजिब सुविधाओं से वंचित रखा जाता है।
बैठक में क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि मैंन पावर घट रहा है। इसके बावजूद भी संडे का पेमेंट लगातार बढ़ रहा है। बजट के अनुसार संडे ड्यूटी में कटौती जरूरी है। उन्होंने कहा कि मजदूर कंपनी के अंग है। उनकी सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। साथ ही साथ 25 लाख की लागत से केंद्रीय अस्पताल ढोरी का कायाकल्प किया जा रहा है।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरभ, रंजीत सिंह व अरविंद झा, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक उज्जवल कुमार, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन यू के पासवान, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव कुमार, आदि।
कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह व ए के मिश्रा, क्षत्रिय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके, वित्त प्रबंधक संजय सिंह सहित यूनियन नेता भीम महतो, आर उनेश, विकास सिह, विनय सिंह, बैजनाथ महतो, अविनाश सिंह, जयनाथ मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
173 total views, 2 views today