एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोक आस्था का पर्व चैती छठ जगह जगह श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा हैं। इस पवित्र पर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने खरना पर्व को पूर्ण किया।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में शहरी, ग्रामीण तथा कास्वाई क्षेत्रों में जगह जगह छठव्रतियों द्वारा खरना पूजन कर खीर पुरी का प्रसाद भोग चढ़ाया गया।
जिला के हद में बोकारो, चास, जैनामोड़, फुसरो, करगली, संडे बाजार, जारंगडीह, कथारा, स्वांग, गोमियां आदि जगहों के दर्जनों घरों में खरना पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी।
इस अवसर पर गोमियां प्रखंड के हद में बांध पंचायत के महली बांध टंड़ीयापार मनीलाल सिंह के यहां राज्य के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह छठ महापर्व को लेकर खरना का प्रसाद खाने पहुंचे।
उन्होंने यहां पूजा स्थल को नमन किया तथा घर के तमाम सदस्यों को छठ पर्व की बधाई दी। मौके पर दर्जनों गणमान्य सहित ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे। सभी ने खरना का प्रसाद प्राप्त किया।
164 total views, 1 views today