वासंतिक नवरात्र में धार्मिक आयोजन, श्रीरामकथा की बही रसधार

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चांदो स्थित राजपूत टोला में राजपूत मंडली के सौजन्य से बीते 22 मार्च से आयोजित बासंतिक नवरात्र के मौके पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

बिहार के भागलपुर से पधारे रामायणी आचार्य बालमुकुंद मिश्र एवं टोली के मुखारबिंद से धार्मिक संकीर्तन (मंगलाचरण) रामायण के प्रसंग पर रात्रि कथा वांचे जा रहे हैं। वहीं खगड़िया से पधारे अंतराष्ट्रीय मानस प्रवक्ता रामबालक दास द्वारा लगातार तीन रात्रि प्रवचन के क्रम में भगवान श्रीराम के अवतरण, सीता स्वयंबर, राम वनगमन, आदि।

आताताई रावण का बध एवं राज्याभिषेक पर विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि तुलसीदास ने इन सारे प्रसंगों से मानव समाज के लिए जीने का उत्तम मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि आज समाज में इसका अनुसरण अवश्य किया जाना चाहिए।

जानकारी के अनुसार 26 मार्च की रात आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू, कुलदीप सिंह, रामलाल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र नायक, जनक भगत, अमर सिंह, रविंद्र सिंह, दीपक सिंह, विरेंद्र सिंह, उदय सिंह आदि सक्रिय रहे।

 142 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *