एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी विस्तारीकरण को लेकर 26 मार्च को सीटू क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त ट्रेड यूनियन, पंचायत प्रतिनिधि व बाजार समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वयोवृद्ध श्रमिक नेता चंद्रशेखर झा ने की।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं ने जारंगडीह के विस्तारीकरण पर जोड़ दिया। साथ हीं इस कार्य में प्रबंधन को हर संभव सहयोग की बात कही।
वही सीटू से संबद्ध एनसीओईए जोनल सचिव श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने कहा कि किसी की जिद एक हद तक के लिए होता है, लेकिन जब पूरे समाज के लिए वह जिद नासूर बन जाए तो समाज को निर्णय लेना जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि वह अपने जीते जी कुछ मुट्ठी भर लोगों के जिद के कारण जारंगडीह को डूबने नहीं देंगे।
उन्होंने टाटा ब्लॉक रहिवासियों से अपना जिद छोड़कर प्रबंधन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं को प्राप्त करने की अपील की, ताकि जारंगडीह कोलियरी का विस्तारीकरण समयबद्ध तरीके से संभव हो सके। साथ हीं क्षेत्र में खुशहाली बहाल की जा सके।
बैठक में श्रमिक नेता चंद्रशेखर झा, विनोद कुमार झा, मोहम्मद निजाम अंसारी, कमलेश गुप्ता, बाल गोविंद मंडल, अमरनाथ साहा, पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, सुदेश भुइयां, बाजारवासी शार्दुल सिंह एवं प्रदीप कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में सर्वसम्मति से जारंगडीह खुली खदान परियोजना में आम सहमति बनाने को लेकर 27 मार्च की सुबह पीट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा नरेश राम, अरविंद ओझा, बैजनाथ मंडल, गोविंद मंडल, जारंगडीह उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सुदेश भुइयां, बाजार समिति से शार्दुल सिंह एवं प्रदीप राम मौजूद थे।
135 total views, 2 views today