ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 23 मार्च को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जलाशय में लगभग दो लाख अस्सी हजार मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन किया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोहन नायक ने कहा की मत्स्य पालन से जलाशय के कई विस्थापितों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि तेनुघाट जलाशय निर्माण का मुख्य उद्देश्य मत्स्य रोजगार को बढ़ावा देने के साथ साथ किसानों को सिंचाई में भी सुविधा पहुँचाना है।
उन्होंने कहा कि विधायक का लगातार प्रयास है कि तेनुघाट जलाशय मत्स्य रोजगार के लिए एक हब बनकर उभरे। इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है। जल्द मुख्यमंत्री से मिल इसपर भी पहल करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन से उक्त जलाशय में मत्स्य उत्पादन में बढोतरी होती है, जिससे स्थानीय ग्रामीण एवं समिति के सदस्यों को मत्स्य शिकार माही के उपरांत मछली बिक्री कर आय में बढोतरी करते है, जिससे वे आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर होते है।
मौके पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी प्रमोद कुमार, लाभुक गोपाल केवट, योगेंद्र केवट, दिलगर केवट, राजेश केवट, संजय केवट, सागर केवट, जितेंद्र केवट, निखिल केवट, रवि केवट, सुमित महतो, दीपक कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
191 total views, 1 views today