मुश्ताक खान/मुंबई। बुधवार शाम करीब 5 बजे कुर्ला पूर्व रेलवे कॉलोनी में बिल्डिंग नंबर 111, फ्लैट नंबर 4 का भारीभरकम बालकोनी ही गिर पड़ा। इस हादसे में एक 5 वर्ष का हुमायूं सिद्दीक अली रावतर नामक बच्चा बाल – बाल बच गया।
बताया जाता है कि विगत 20 वर्षों से मध्य रेल्वे के इंजीनियरिंग विभाग (Engineering Department) में काम करने वाली मल्लार कोडी नामक कर्मचारी इस फ्लैट में रहती थीं। रेल कर्मचारी मल्लार कोडी के अनुसार जर्जर हो चुकी इस बिल्डिंग की शिकायत कई बार आईओडब्लू में किया जा चूका है। इसके बावजूद विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पूर्व के क्रांति नगर स्थित मध्य रेलवे की कॉलोनी है। इस कॉलोनी में जर्जर हो चुकी बिल्डिंग नंबर 111, फ्लैट नंबर 4 का भारीभरकम बालकॉनी अचानक ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर पड़ा।
रेल कर्मचारी की बेटी जमीला के अनुसार इस हादसे से चंद सेकेंड पहले उनका 5 साल का बेटा हुमायूं सिद्दीक अली रावतर फ्लैट के अंदर आया था, जो बाल – बाल बच गया। इस हादसे में रेल कर्मचारी मल्लार कोडी को काफी नुकसान हुआ है।
कोडी के अनुसार गुढी पड़वा की छुट्टी में उनका नाती चेंबूर से उनके घर आया था। रेलवे कर्मचारी मल्लार कोडी का कहना है कि हाल के दिनों में विभाग द्वारा कई बिल्डिंगों की मरमत्ति कराई गई है, उनमें से कहीं हमें शिफ्ट करा दिया जाये।
क्योंकि आईओडब्लू (IOW) में कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारीयों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मध्य रेलवे का आईओडब्लू विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।
271 total views, 2 views today