दर्जनो बंदरों ने पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में की हनुमानजी की पूजा
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में 22 मार्च को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष समीर पाठक के नेतृत्व में शोभा यात्रा के उपरांत पंचमुखी हनुमान भगवान जी की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत विभिन्न हिंदू संगठन से जुड़े स्थानीय रहिवासी शामिल हुए। सभी ने अपने हाथों में भगवा झंडा लिए बोकना का परिभ्रमण किया। साथ ही जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।
मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थकों को खुशियों से झूमते हुए देखा गया। इस अवसर पर आश्चर्य का बिंदु शुरू से अंत तक यह बना रहा कि बोकना पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर को पूजा के दौरान, स्वाभाविक रूप से दर्जनो बंदरों ने घेरे रखा एवं पूजा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
249 total views, 2 views today