एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जो दलित-गरीब-भूमिहीन जहाँ बसे हैं, उसी जमीन का पर्चा देने की कवायद तेज कर दिया गया है।
इस मांग को लेकर खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, शिवबालक पासवान, मो. एजाज, नीलम देवी आदि के नेतृत्व में 21 मार्च को दूसरे दिन समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में सर्वे अभियान चलाया गया।
इसमें भूमिहीनों का पूर्ण विवरण मसलन जमीन, मकान, छत, बिजली, पानी, सड़क, इंदिरा आवास, खाता, सेसरा, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि सर्वे फार्म पर भरकर सीओ, डीएम, भूमिसुधार मंत्री आदि को सौंपा जाएगा।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह अभियान ताजपुर प्रखंड एवं नगर के तमाम सरकारी पोखर, सरकारी जमीन पर बसे दलित- गरीब- भूमिहीनों को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जब सरकार द्वारा तमाम सरकारी सुविधा देकर भूमिहीनों को बसाया गया है। पिछले 40-50 साल से बसे भूमिहीनों को अब कहीं अदालत का आदेश लेकर तो कहीं दबंग, जमिंदार द्वारा फिर कहीं जल जीवन हरियाली के नाम पर पुस्तैनी बसे परिवारों को हटा रही है। इसके खिलाफ गरीबों को एकताबद्ध कर पर्चा, आवास आदि दिलाने को लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा।
133 total views, 1 views today