ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में झरिया गादी के समीप बनने वाला चिरलंबित अति महत्वपूर्ण और एक बड़ी आबादी के लिए जरूरी जाना जाने वाला रेलवे ओवर ब्रिज के जियो टैगिंग का निर्माण संबंधित एजेंसी द्वारा शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के अथक प्रयास से पिछले दिनों रांची से आई टेक्निकल टीम द्वारा विधायक के साथ कार्यस्थल का निरीक्षण किया था। निरिक्षण के बाद संबंधित एजेंसी द्वारा रेलवे ओवरब्रिज बनाने के काम की शुरुआत जियो टैगिंग के कार्य से शुरुआत कर दी है। इसे लेकर स्थानीय रहिवासियों में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र के रहिवासी इसके लिए विधायक की प्रशंसा कर रहे हैं।
बहरहाल अब देखना है कि कब तक इस महत्वपूर्ण ओवरब्रिज का निर्माण हो पाता है और रहिवासियों को इसका लाभ मिल पाता है। हालांकि ओभर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय रहिवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
150 total views, 1 views today