रेलकार्मियों को फर्जी हवाई टिकट सौंपा, थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। पूर्वमध्य रेल हाजीपुर स्थित जोनल मुख्यालय में कार्यरत रेलकर्मी इस बार हवाई जहाज से यात्रा नही कर पाएंगे। एक फर्जी ट्रैवल एजेंट ने उन्हें सरेआम चुना लगा दिया और ट्रैवल की राशि ठग कर उन्हें फर्जी हवाई यात्रा की टिकट थमाकर सारी धनराशि लेकर फरार हो गया।
जांच में यह ठगी की राशि करोड़ों में हो सकती है। फिलहाल रेलवे के जोनल कार्यालय साइबर सेल में पदस्थापित रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक कांति मोहन कुमार ने विभागीय निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु हाजीपुर सदर थाना में आवेदन दिया है।
मालूम हो कि रेलकर्मियों को रेलयात्रा करने की योजना में ठगी से रेल महकमें में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि पंकज नामक एक फर्जी ट्रैवल एजेंट ने कुछ दिनों पूर्व जोनल कार्यालय के गेट पर विधिवत विभागीय अनुमति लेकर कैम्प लगाया था और हवाई यात्रा योजना के तहत हवाई टिकट यात्रा बुकिंग के लिए रेलकर्मियों से राशि उगाही किया।
उन्हें फर्जी हवाई टिकट सौंप दी और रुपए लेकर फरार हो गया। ठगी के शिकार रेलकार्मियों में रेलवे सुरक्षाबल के कर्मी भी शामिल हैं। इस सम्बंध में विभागीय निर्देश पर हाजीपुर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
इस मामले का रहस्योद्घाटन तब हुआ जब जोनल मुख्यालय हाजीपुर साईबर सेल में पदस्थापित रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक कांति मोहन कुमार के शिकायत पर वरीय पदाधिकारियों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। सहायक उपनिरीक्षक भागलपुर जिले के भवानीपुर थाने के नगरपाड़ा गांव के निवासी गौकरण झा के पुत्र हैं।
कांति मोहन ने थाना को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि रेल विभाग द्वारा पूर्व से अपने कर्मचारी को चार साल में एक बार पूरे परिवार के साथ भारत में चिन्हित जगह पर घूमने के लिए ऑल इण्डिया लीग ट्रैवल कनसेशन के तहत पॉकेज का ऑफर दिया जाता है।
उसी पैकेज के तहत हाजीपुर सदर थाना के हद में स्थित महाप्रबंधक कार्यालय परिसर (पू.म.रे. हाजीपुर) में पंकज कुमार मोबाइल क्रमांक-9771500543, Gmail sales.holidays worldwide@ gmail.com द्वारा टूर पॉकेट के संबंध में बातचीत किया गया, जिस पर वे स्वयं तथा रवि कुमार झा, प्रधान आरक्षी यात्री सुरक्षा, वरुण कुमार आरक्षी यात्री सुरक्षा सेल, आदि।
राघवेन्द्र कुमार विशेष आसूचना संकलन सभी हाजीपुर) द्वारा अलग-अगल माध्यम से उपरोक्त ऑफर के तहत पंकज कुमार के माध्यम से उचित ऑनलाइन यूपीआईआईडी व नगद कैश के माध्यम से आने व जाने का आठ हवाई टिकट के लिए उन्हें 494,420 रूपया भुगतान किया गया।
जब पंकज कुमार के दिये गये टिकट की सत्यापन के क्रम में संबंधित हवाई कम्पनी के कॉल सेन्टर से टिकट के संबंध मे पूछ-ताछ किया गया तो कॉल सेन्टरकर्मी द्वारा उन्हें बताया गया कि उपरोक्त व्यक्ति से संबंधित किसी प्रकार का कोई टिकट बुक नही कराया गया है।
तत्पश्चात इसकी सूचना उन्होंने अपने वरीय पदाधिकारी को दिया। वरीय पदाधिकारी द्वारा उक्त फर्जी व्यक्ति पंकज कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया।
106 total views, 2 views today