ढोरी केंद्रीय अस्पताल मामले को लेकर जीएम ने एसीसी सदस्यो के साथ की बैठक
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोयला उत्पादन बढ़ाने को सीसीएल ढोरी प्रबंधन रेस हो गया है। इसके तहत महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने 18 मार्च को जीएम कार्यालय सभागार में क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) सदस्यों के साथ बैठक कर सुझाव व सहयोग मांगा।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय अस्पताल ढोरी में पूर्व की भांति अलग-अलग वार्ड मे पुरूष-महिला मरीज का इलाज जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन में नर्स और फार्मासिस्ट की कमी को दूर कर दिया जाएगा।
अस्पताल में 24 घंटे सेवा के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। किसी भी हालत में मरीजों के इलाज में कोई कोताही नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज में बाधा उत्पन्न करने वाले पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बैठक में जीएम अग्रवाल ने कहा कि वक्त के साथ देश में कोयले की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसकी पूर्ति कराना सबकी जिम्मेदारी है। माइंस के विस्तार में आ रही समस्याओं को दूर करने में विस्थापित-रैयत परिवार सीसीएल प्रबंधन का साथ दें। कोयला उत्पादन पर ही इस क्षेत्र का भविष्य निर्भर है।
उन्होंने बताया कि ढोरी क्षेत्र के लिए सीसीएल मुख्यालय की ओर से वित्तीय वर्ष 22-23 का कोयला उत्पादन लक्ष्य 42 लाख टन निर्धारित किया गया है। इसे शेष 13 दिन में प्राप्त करना है। साथ ही सुरक्षा मानकों का भी पालन कराना है।
विस्थापितों व प्रभावित ग्रामीणों को सीसीएल के सीएसआर मद से विकास योजनाओं के साथ ही बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा आदि का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन के उत्पादन का जो लक्ष्य है, उसे प्राप्त करने की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।
विस्थापित समस्या समाधान के संबंध में उन्होंने कहा कि विस्थापितों की जमीन से ही कोयला उत्पादन होता है। इसलिए सीसीएल प्रबंधन विस्थापितों को वाजिब अधिकार देने के प्रति पूरी तरह गंभीर है। सभी के सहयोग से ही ढोरी क्षेत्र निर्धारित उत्पादन लक्ष्य कि ओर तेजी से बढ़ रहा है। समिति के सदस्यों ने केन्द्रीय अस्पताल मे सुधार के साथ कोयला उत्पादन व संप्रेषण बढ़ाने का सुझाव दिया।
मौके पर सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ इएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी उज्जवल कुमार, सीएमओ डॉ अरविंद कुमार, अधिकारी अरविंद शर्मा, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, सहायक कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम सहित एसीसी सदस्यों मे विकास सिंह, आर उनेश, विनय सिंह, बैजनाथ महतो, विश्वनाथ रजवार, अविनाश सिंह, गोवर्धन रविदास, जयनाथ मेहता आदि मौजूद थे।
112 total views, 1 views today