एस. पी. सक्सेना/बोकारो। तू डाल डाल और मैं पात पात। यह चूहा बिल्ली की खेल इन दिनों बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में अवैध कोयला के धंधेबाजो और सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों के बीच देखा जा रहा है।
सुरक्षा विभाग के लाख कोशिशो के बाद भी अवैध कोयला कारोबारी अपने मकसद में कामयाब होते दिख रहे हैं। इस खेल में स्थानीय पुलिस प्रशासन मस्ती के समुद्र में गोते लगा रही है। यह हाल बोकारो जिला के हद में पेटरवार, चंद्रपुरा, बेरमो, नावाडीह, गांधीनगर, गोमियां थाना क्षेत्र के अलावा कथारा ओपी क्षेत्र में बहुतेरे देखने को मिल रहा है।
एक ओर जहाँ अवैध कोयले की हो रही चोरी रुकने का नाम नही ले रहा है, वहीं दूसरी ओर सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा दल ने चोरों के मंसूबो को ध्वस्त करने के लिए मन बना लिया है।
इसी के तहत 18 मार्च को प्रथम पाली में गस्ती के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा दल एवं कथारा वाशरी सुरक्षा बल के संयुक्त अभियान के तहत कथारा वाशरी पांच नंबर स्लरी पौंड के पास करीबन 75-80 की संख्या में चोर कोयले की चोरी करने में लिप्त दिखे। सुरक्षा दल को देखते ही चोरों ने नौ दो ग्यारह होने में भलाई समझकर वहां से बोरियों में भरा कोयला छोड़कर फरार हो गये।
बताया जाता है कि कोयला चोरो में ज्यादातर महिलाएं थी। उनके द्वारा कोलियरी तथा वाशरी क्षेत्र से चोरी कर रखे गए लगभग 40 बोरा कोयले को सुरक्षा दल ने बरामद कर खाली बोरी को पूर्णतः क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के अनुसार बरामद कोयला लगभग 10 टन है। जिसे वाशरी के सुपुर्द कर दिया गया है।
उक्त अभियान का नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एस के गुप्ता कर रहे थे जबकि उनके सहयोगी दल में महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, वरीय सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार, सुरक्षा कर्मी संजय कुमार दास, जमुना नोनिया, इन्द्र नाथ, उमेश सिंह आदि शामिल थे।
133 total views, 2 views today