पहली बार पंजा लड़ाई प्रतियोगिता से प्रतिभागियों में दिखा उत्साह
थाना प्रभारी ने किया प्रतियोगिता का उद्धाटन
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच सुरेश जयसवाल की पुण्यतिथि पर आयोजित 23वें प्रहरी मेला के छठे दिन बीते 15 मार्च की शाम दो दिवसीय पंजा लड़ाई प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया।
प्रहरी मेला समेत पूरे बोकारो जिला में पहली बार पंजा लड़ाई प्रतियोगिता आयोजित होने के कारण प्रतिभागियों में इसको लेकर काफी उत्साह दिखा। प्रतियोगिता के आयोजन प्रभारी सौरभ कुमार राय उर्फ मोंटी राय की देखरेख में इस प्रतियोगिता में प्रथम दिन खैराचातर, कसमार, पेटरवार, जयपुर (बंगाल), बेरमो समेत अन्य कई जगहों के करीब दो दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को 40 से लेकर 80 तक के अलग-अलग वेट कैटेगरी में बांटा गया था।
इससे पहले मुख्य अतिथि कसमार के थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडेय और पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार ने फीता काटकर तथा प्रतियोगिता में प्रदर्शनी मुकाबला के साथ प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी पांडेय ने कहा कि यह मेला इस क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद के क्षेत्र में विकास और जागरूकता को एक नया आयाम दे रहा है। साथ ही युवाओं को सामाजिक रूप से एकसूत्र में बांधे रखने में भी इस मेला की अपनी विशिष्टता है। इसलिए इस मेला को और भी विकसित करने की जरूरत है।
मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, संरक्षक पंकज कुमार जयसवाल, अशोक कुमार सिंह, कपिलेश्वर महतो, व्यवस्थापक रामसेवक जयसवाल, उपाध्यक्ष राजेश कुमार राय, पंसस विनोद कुमार महतो, अनिल कुमार सिन्हा, सिद्धेश्वर प्रजापति, आदि।
सुंदरलाल घांसी, इब्राहिम अंसारी, दीपक कुमार जयसवाल, खेल प्रभारी सौरभ राय, अभिषेक जयसवाल, अनुज राय, अविनाश राय, अमित जयसवाल, रोमेल अंसारी, आशिफ, अंतु राय, अभिनव राय, प्रेमजीत आदि मौजूद थे।
135 total views, 1 views today