70 परिवार को पर्चा, 30 परिवार को कब्जा, दबंग नहीं बनाने दे रहे मकान
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में मोहीउद्दीननगर के मरगंग नदी के रिंग बांध पतसिया किनारे बसे पर्चाधारी परिवार के सदस्यों ने दबंगों द्वारा घर नहीं बनाने देने, धौंस- धमकी देने की शिकायत को लेकर 13 मार्च को जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपस्थित पीड़ित रहिवासियों ने समाहरणालय पर प्रदर्शन कर मोहीउद्दीननगर सीओ के खिलाफ विरोध प्रकट किया।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के दौरान समाहरणालय पर कुछ देर के लिए ऊहापोह की स्थिति बनी रही। नेतृत्त्वकर्ता भरत महतो, टुनटुन पासवान, मनोज पासवान, नेपाली महतो, नंदु पासवान, छोटन पासवान, गंगा पासवान, तेजू महतो, इनमा देवी, ममता देवी, गुलाबी देवी, नीलम देवी, अरविंद पासवान, आदि।
विशुन महतो, मदन महतो आदि ने बताया कि करीब 70 परिवार को जिलाधिकारी ने पर्चा देकर सीओ को आदेश दिया था कि कटाव पीड़ित परिवार को मापी कराकर कब्जा दिलाएं। सीओ ने सिर्फ 30 परिवारों को मापी कराकर जमीन पर कब्जा दिलाया। बाकी परिवार बेकब्जा ही रह गये।
बताया जाता है कि कब्जा दिलाने को पीड़ित परिवार बार- बार सीओ को कहते रहे, लेकिन सीओ उनके आग्रह को अनसुना करते रहे। अब जब पर्चा प्राप्त परिवार उस जमीन पर घर बनाना शुरु करते हैं तो जमीन के पीछे के निजी जमीन के मालिक उनका घर ऊजाड़ देते है।
उन्हें घर बनाने से रोका जाता है। दबंग उन्हें मारने- पीटने की धौंस- धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि इस कारण से पीड़ित परिवारों को 13 मार्च को डीएम से मिलने आना पड़ा, ताकि जमीन मापी कराकर घर बनाने को उन्हें कब्जा दिलाया जाएं।
मामले की जानकारी होने पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी ने पहल कर जिलाधिकारी के नाम संबोधित स्मार- पत्र ओएसडी प्रभारी को सौंपकर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी देते हुए कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की।
106 total views, 3 views today