एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी बचाने आदि विषय को लेकर संयुक्त टेड यूनियन प्रतिनिधियों की एक बैठक जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय परिसर में 11 मार्च को आयोजित किया गया। अध्यक्षता ट्रेड यूनियन नेता श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने की।
जानकारी के अनुसार संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा आयोजित बैठक में कोलियरी विस्तारीकरण को लेकर टाटा ब्लॉक कॉलोनी के अन्यत्र शिफ्ट करने, विभागीय मशीन की उपलब्धता कराने, शिफ्टिंग स्थल को समतल कराने तथा आउटसोर्सिंग के बदले विभागीय स्तर पर कोयला उत्पादन पर बल दिया गया।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आउटसोर्सिंग से खासकर जारंगडीह बाजार को कोई लाभ नहीं हो रहा है। इस पर प्रबंधन को ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में कहा गया कि प्रबंधन कामगारों को अन्यत्र स्थानांतरण करने के बजाय उन्हें उत्पादन कार्य में लगाए, जिससे यहां के बाजारों की रौनक पुनः स्थापित हो सके।
इस बीच यूनियन प्रतिनिधियों ने दूरभाष पर स्थानीय परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन से वार्ता कर टाटा ब्लॉक को जारंगडीह मांझी टोला तथा मिडिल स्कूल के पीछे के खाली स्थलों पर शिफ्ट कराने का आग्रह किया। जिसे मानकर पीओ ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ सहमति जताते हुए आगामी 13 मार्च को चयनित स्थलों का दौरा करने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से एटक के चंद्रशेखर झा, सीटू के एस बी सिंह दिनकर के अलावा मो. निजाम अंसारी, कमलेश गुप्ता, रामदास केवट, बालगोबिंद मंडल, खगेसर रजक, अरबिंद ओझा, अमरनाथ साहा, नरेश राम, शार्दुल सिंह, जारंगडीह उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया मो. इम्तियाज़ अंसारी, दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सुदेश भुइयां सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
142 total views, 2 views today