बेरमो पुलिस ने 407 वाहन को किया जब्त
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के केन्द्रीय अस्पताल ढोरी (सीएचडी) चौक के समीप फुसरो-करगली मार्ग पर 10 मार्च को नर्स ट्रेनी छात्रा को 407 ने ठोकर मार दिया। वाहन के धक्के से घायल छात्रा को रहिवासी केन्द्रीय अस्पताल ढोरी ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर दिया। बेरमो पुलिस ने धक्का मारने वाले 407 वाहन क्रमांक-JH10BR/0441 को कब्जे में कर लिया है।
घायल छात्रा के पिता सत्येंद्र यादव ने बताया कि उनकी पुत्री 19 वर्षीया संगीता कुमारी मार्ग पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार 407 वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। आनन-फानन में उसे सीएचडी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
जानकार सूत्रों के अनुसार संगीता कई छात्राओं के साथ नर्स ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी जा रही थी। रोड क्रॉस करने के दौरान उक्त घटना घटी।
131 total views, 2 views today