एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए करें काम-विजय
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल एंड सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) बीएंडके क्षेत्र की ओर से 25 जनवरी को बोकारो जिला के हद में करगली गेट स्थित दामोदर नदी के समीप वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वनभोज सह मिलन समारोह के मुख्य अतिथि इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि इनमोसा की गौरवशाली परंपराओं को कायम रखते हुए संगठन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
सिंह ने कहा कि माइनिंग स्टाफ के करियर ग्रोथ के लिए कैडर स्कीम और स्टाफिंग पैटर्न निर्धारित करने, सीसीएल मे माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी को अविलंब दूर करने, इनमोसा का प्रतिनिधित्व कंपनी की सभी कमेटियों में प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित करने, माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का प्रमोशन माइंस एक्ट के प्रावधान के अनुसार ओवरमैन तथा माइनिंग सरदार की आवश्यकता के आधार पर बहाली करने आदि मांग को लेकर जल्द हीं कोल इंडिया के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संगठित होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। कहा कि आउटसोर्सिंग पैच को सीधे माइनिंग स्टाफ के प्रशासनिक नियंत्रण से चलाना चाहिए। यूनियन की मजबूती और सदस्यता के साथ मजदूरों की ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए उनके हक व अधिकार के लिए संघर्षरत रहूंगा।
इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मी किशोर कुमार और जंग बहादुर सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सहायक सचिव सुनील कुमार सिंह व संचालन क्षेत्रीय सचिव डीपी मौर्या ने किया।
मौके पर क्षेत्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भूषण मांझी व तन्मय डे, ज्वाइंट सचिव तारो महतो व तारकेश्वर शर्मा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रणधीर प्रसाद, सहायक ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री पी पी सिंह, कैशीयर खुर्शीद हुसैन, सहायक कैशीयर रोबिन हांसदा, आदि।
कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार, क्षत्रिय सचिव ढोरी पवन सिंह, अमलों सचिव जयराम सिंह, कारो अध्यक्ष डोमन पासवान व सचिव निरंजन सिंह, खासमहल सचिव शैलेंद्र कुमार, बोकारो कोलियरी सचिव रोशन सिंह, अमित सिंह, सुरेश शर्मा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
121 total views, 1 views today