मासिक वेतन भुगतान में गड़बड़ी के विरोध में सीटू का पीट-मीटिंग

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना ओपेन कास्ट खान प्रबंधक कार्यालय परिसर में 23 जनवरी को सैप द्वारा मासिक राशि वेतन भुगतान में हर माह हो रही गड़बड़ी के विरोध में पीट मीटिंग किया गया।

केंद्रीय कमिटि के निर्देशानुसार सीटू से संबद्ध एनसीओईए जारंगडीह शाखा कमिटि के बैनर तले जोनल अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर की अध्यक्षता में मजदूरों के बीच पीट-मीटिंग कर स्थानीय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर सीटू के जोनल अध्यक्ष एसबी सिंह दिनकर, शाखा सचिव निजाम अंसारी ने कहा कि सैप द्वारा मजदूरों को जब से वेतन बनाकर मासिक वेतन भुगतान किया जा रहा है तब से वेतन में कुछ न कुछ गड़बड़ियां हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पेमेन्ट स्लिप बंटने के बाद ही मासिक राशि का भुगतान किया जाता था।

यदि कुछ त्रुटियां रहती थी तो उसे सुधार कर ही राशि का भुगतान किया जाता था, परंतु सैप में मासिक भुगतान के बाद ही पेमेंट स्लिप मजदूरों को दिया जाता है। इस तरह सैप सिस्टम से मासिक भुगतान किए जाने पर मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कहा गया कि जारंगडीह स्थित टाटा ब्लॉक के 68 लोगों को जगह खाली करने के लिए पेमेंट बना है। स्थानीय प्रबंधन उसे कहीं पुनर्वास के लिए जगह चयनित कर सुविधा उपलब्ध कराए। साथ ही परियोजना में डिपार्टमेंटल मशीन की सुविधा मुहैया कराए।

इस प्रकार सैप सिस्टम से वेतन बनवाना बंद कर पहले की तरह प्रबंधन कॉलनेट के द्वारा वेतन बनवाने का कार्य करने के साथ-साथ जल्द से जल्द अन्य उपरोक्त समस्याओं को दूर करने का काम नहीं किया गया तो विवश होकर सीटू द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायगा।

मौके पर उपरोक्त के अलावा कमलेश कुमार गुप्ता, गोपाल महतो, नरेश मंडल, मुस्तफा अंसारी, दीनबंधु प्रसाद, सुरेश प्रसाद यादव, संपत राम, ईश्वर प्रसाद, बालेश्वर उरांव, अजय चौहान सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन निजाम अंसारी ने किया।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *