प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में स्थित बराय में बीते 11 नवंब्त को झारखंड सरकार Jharkhand Government) द्वारा चलाए गए जनहित महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग से संबंधित स्टॉल शिविर लगाया गया।
यहां आयोजित कार्यक्रम का उद्घघाटन प्रखंड प्रमुख जैबुन निशा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी, अंचल अधिकारी रामबालक कुमार, मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद बेलाल, बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव, ग्राम पंचायत मुखिया राजेंद्र कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी इत्यादि पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में कुल 588 प्राप्त आवेदन किए गये। जिसमें 117 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया, 470 आवेदन लंबित रहे। ग्रीन राशन कार्ड 41 में स्वीकृति 0, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 410 में 0, सीएमईजीपी 4 में 1, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 52 में 0, पेंशन योजना 35 में 6, आदि।
मनरेगा संबंधित योजना 8 में 8, 15वें वित्त आयोग 4 में 4, धोती साड़ी लूंगी वितरण 5 में 5, कम्बल वितरण 10 में 10, किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी योजना 11 में 6, भू लगान रसीद 25 में 8, ई- श्रम कार्ड 0 में 0, राशन कार्ड 5 में 5, जॉब कार्ड 14 में 14, आदि।
नाम जोड़ना व हटाना (आपूर्ति विभाग) 47 में 47, चापानल मरम्मती 2 में 0, दाखिल खारिज 10 में 0, अन्य (राजस्व) 3 में 3, नामकरण (शिक्षा विभाग) 2 में 0 शिविर में आए आवेदनो का निष्पादन नहीं किया गया।
192 total views, 2 views today