प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मडमो निवासी तुलसी महतो के 25 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार महतो दुबई में फंसे हैं। विनोद पिछले 1 नवम्बर की शाम को जब काम से लौट रहा था, तभी उसकी बात परिवार वालो से हुई थी। तब से उसका मोबाइल बंद है।
उम्मीद जतायी जा रही है कि विनोद के वीजा व इकामा की अवधि फरवरी माह को हीं समाप्त हो चुकी थी। जिसके कारण दुबई पुलिस के अधिकारियों ने वीजा व इकामा अवधि खत्म होने के कारण उसे जेल भेज दिया होगा। जिसे लेकर परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में विनोद की पत्नी वीणा देवी ने कहा कि उसके पति पिछले तीन वर्ष पूर्व नवम्बर 2019 में रोजी रोटी की तलाश में दुबई गये थे। जहां पर बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी में कार्य करता था। घर का
वर्षीय मासूम बच्चा अनूज कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
इसकी सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली बीते 11 नवंबर को मडमो पहुँचकर विनोद के परिवार जनों से मिलकर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पहला मौका नहीं है जब दलालों के चक्कर में पड़ कर गरीब तबक़े के लोग विदेशों में फंस जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें दलाल द्वारा मजदूरों को ज्यादा रुपए कमाने का लालच देकर दुबई समेत अन्य कई देश भेज देते हैं। वे विदेश जाकर फंस जाते है। ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
186 total views, 1 views today