एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा आगामी 10 नवंबर से बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) में चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। इससे संबंधित पत्र यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल द्वारा 26 अक्टूबर को महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र को प्रेषित किया गया है।
कथारा महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र में सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल ने कहा है कि क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर कई बार प्रबंधक के साथ पत्राचार किया गया।
साथ ही क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के साथ वार्ता के लिए प्रयास किया गया, लेकिन प्रबंधन द्वारा इस मामले में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। जिससे संगठन से जुड़े मजदूरों में काफी आक्रोश है।
प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि मजदूरों के समस्याओं को लेकर अब केवल आंदोलन एकमात्र रास्ता बचा है, इसलिए आगामी 10 नवंबर से सीसीएल सीकेएस क्षेत्र में चरणबद्ध आंदोलन करेगी, जिसकी क्षतिपूर्ति की जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।
पत्र की प्रति क्षेत्रीय सचिव मंडल ने सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, निदेशक कार्मिक, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, थाना प्रभारी बोकारो थर्मल, क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा क्षेत्र के सभी यूनिट के सचिव व अध्यक्ष को प्रेषित किया।
166 total views, 3 views today