एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में मारवाड़ी समाज द्वारा 26 सितंबर को धूमधाम से महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गयी।
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन बोकारो जिलाध्यक्ष शिवहिर बंका, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, काग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह व अर्चना सिंह, भाव्या महिला मंडल ढोरी के अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, आदि।
युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, एटक नेता जवाहर लाल यादव ने अग्रसेन जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि अग्रसेन महाराज का सिद्धांत था कि एक ईंट एक रुपया।
जिसका अर्थ था कि यदि समाज में कोई आर्थिक दृष्टि से कमजोर है, उसे समाज बंधु सहयोग कर आर्थिक सबलता प्रदान करें। बैक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक सुषमा वर्णवाल ने कहा कि अग्रसेन के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ढोरी जीएम की पत्नी अर्चना अग्रवाल ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।
यहां पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के विचार व आदर्शों को अपनाकर ही एक सुंदर व स्वच्छ समाज बनाया जा सकता है। मौके पर समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। समाज में शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 11 बच्चों को सम्मानित किया गया।
अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार जज की भूमिका में बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक सुषमा बरनवाल, जीजीपीएस बोकारो के शिक्षक अनीता श्रीवास्तव, धनबाद जिला मानवाधिकार अध्यक्ष शिल्पी शर्मा ने निभाया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा सम्मलेन के शाखा अध्यक्ष रामावतार कारिवाल, मंत्री सुरेश बंसल, कोषाध्यक्ष नेमीचंद गोयल, ओम प्रकाश अग्रवाल, दिलीप गोयल, विकास मित्तल, मुरारी बढालका, आनंद गोयल, श्यामलाल गोयल, भवानी अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष सरवन अग्रवाल, सचिव रोहित मित्तल, आदि।
कोषाध्यक्ष सोनू अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक पंकज मित्तल, पिंटू राईका, मीनू अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, विकास मित्तल, सुरेंद्र अग्रवाल, सुमित बंसल, नितिन अग्रवाल सहित महिला मोर्चा के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
363 total views, 2 views today