गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा 23 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि माइक्रो प्लान बेहतर ढंग से बनाएं jayen और आपसी समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य के सभी मानकों पर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें।
जिलाधिकारी मीणा के द्वारा कोविड टीकाकरण की समीक्षा में पाया गया कि जिला में प्रथम डोज की उपलब्धि 80 प्रतिशत तथा इसके विरुद्ध द्वितीय डोज की उपलब्धि 86 प्रतिशत है। प्रथम में पातेपुर, राघोपुर, जंदाहा प्रखंड में उपलब्धि 70 प्रतिशत से कम पाई गई। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिनों के भीतर स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया।
बैठक में 15 से 17 एवं 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए विद्यालयों के साथ बेहतर तालमेल बनाने की बात कही गई। साथ हीं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से संबंधित प्रखंड के स्कूलों में ऐसे बच्चों की सूची जिन्होंने टिका लिया है।
वैसे बच्चों की सूची जिन्होंने टीका नहीं लिया है की मांग करने का जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। इस आधार पर आगे की रणनीति बनाकर टीकाकरण करने की बात कही गयी।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि स्कूलों में वैशाली प्रखंड में 95 प्रतिशत, गोरौल में 81 प्रतिशत तथा भगवान पुर प्रखंड में 76 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा प्रिकॉशन डोज में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मात्र 16 प्रतिशत टीकाकरण पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और इसे बढ़ाने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों की सूची के आधार पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं विकास मित्र का सहयोग लेकर अगले 15 दिनों में इसे गति देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी टीकाकरण को गंभीरता से लें। टीकाकरण में उपलब्धि न्यून होने पर लालगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग की गई।
जिलाधिकारी मीणा ने कहा कि जहां-जहां संस्थागत प्रसव कराया जा रहा है, वहां एक मॉडल ओटी रूम बनाई जाय। बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ, डीसीएलआर, सदर सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी, केयर इंडिया एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
192 total views, 2 views today