ग्राउंड जीरो पर सर्वेक्षण कर पात्र-अपात्र राशन कार्डधारी का हो पहचान-खेग्रामस
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। गांव-पंचायत में बैठक कर पात्र-अपात्र राशन कार्डधारी का हो पहचान। बढ़ती महंगाई से मुकाबला करने को राशन कार्ड रद्द करने के बजाय राशन कार्ड में चावल, गेहूं के अलावे दाल, सरसों तेल, चीनी, नमक आदि भी सरकार शामिल करे।
समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के स्थानीय दलित बस्ती चकमोतीपुर में खेग्रामस सदस्यता अभियान के दौरान 22 जुलाई को रहिवासियों के प्रश्नों का जबाब देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा। माले नेता ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।
निम्न वर्गीय परिवार को तो छोड़िये, मध्यम वर्गीय परिवार भी बढ़ती महंगाई का मुकाबला करने में विफल है। आम रहिवासियों को दो वक्त का सही से भोजन नहीं मिल पाता है। महंगाई की हालत यह है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उज्जवला योजना में मिला गैस सिलेंडर में लोग गैस नहीं भरवा पा रहे है। बिजली की बढ़ती कीमत रहिवासियों के घरो को अंधकारमय बना रही है। महंगाई के कारण लोग शिक्षा- चिकित्सा से बंचित हो रहे हैं।
माले नेता ने तमाम पंचायत विकास योजनाओं को नगर परिषद क्षेत्र में लागू करने एवं राशन के साथ सरसों तेल, दाल, चीनी, नमक आदि शामिल करने की मांग की है। साथ हीं उन्होंने कहा कि सरकार यदि गरीब गुरबो की सुधि नहीं ली to गरीबों का राशनकार्ड बंदी के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा। मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास आदि मौजूद थे।
148 total views, 2 views today