आगामी 25 जुलाई को मनाई जाएगी डीएवी गुवा का स्थापना दिवस

एलकेजी से कक्षा 12वीं तक विद्यालय हर दृष्टिकोण से बच्चों को बेहतर शिक्षा-प्राचार्य

विद्यालय को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान करने के लिए सेल प्रबंधन अग्रसर-मुख्य महाप्रबंधक

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) का स्थापना दिवस आगामी 25 जुलाई को मनाए जाने का निर्णय डीएवी संस्था गुवा प्रबंधन द्वारा लिया गया है।

स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी व सेल के दर्जनों पदाधिकारी होंगे।

उक्त जानकारी स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने 21 जुलाई को अपने कार्यालय कक्ष में दी। प्राचार्य ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास एवं विद्यालय के बढ़ते चरण पर सारगर्भित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा वर्ष 1992 में अपने स्थापना के बाद से निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।

करीब 21-22 बच्चों से स्थापित विद्यालय बेहतर शिक्षण के कारण निरंतर अभिभावकों के बीच अपनी पहचान छोड़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय को प्रारंभ से अबतक आधा दर्जन प्राचार्य सेवा दे चुके हैं।

सेल गुवा प्रबंधन के सहयोग से विद्यालय दिन दूनी – रात चौगुनी आगे बढ़ता जा रहा है। खेलकूद में विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। विद्यालय के बच्चों ने अभी हाल में फुटबॉल मैच में उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय की पहचान रांची संभाग डीएवी स्कूल में बनाई है। संगीत में भी विद्यालय ने उत्कृष्ट पहचान चाईबासा के साथ-साथ रांची क्षेत्र में बना चुकी है।

प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान में संस्था से ज्ञान प्राप्त कर चुके बच्चों ने विद्यालय की कीर्ति देश – विदेश में बनाई है। उक्त विद्यालय के छात्र यहां से कक्षा दशम उतीर्ण करने के बाद आगे की पढ़ाई कर सिंगापुर, मलेशिया, दिल्ली, कोलकाता आदि प्रमुख शहरों के उत्कृष्ट संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे हैं। दर्जनों छात्रों ने मेडिकल, इंजीनियरिंग, फार्मासिस्ट व अन्य टेक्निकल लाइन में आगे बढ़ते हुए कार्यरत हैं।

विद्यालय का सबसे बड़ा गौरव इस क्षेत्र के आदिवासी बच्चे हैं। जिनका सर्वांगीण विकास इस विद्यालय के माध्यम से हो रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बीज को महर्षि नारायण दास ग्रोवर गुवा में आकर 1992 में लगाई गई थी। जो वर्तमान में एक वटवृक्ष का रूप लेता हुआ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाता जा रहा है।

उक्त तथ्यों को बताते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान में एलकेजी से कक्षा 12वी विज्ञान संकाय तक संचालित विद्यालय हर दृष्टिकोण से बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रही है।

 

उक्त विद्यालय में हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दे रहे सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपीन कुमार गिरी ने कहा कि बहुत जल्द दयानंद एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल गुवा में बच्चो की सुविधा के तहत चार अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा।

जिसमें बच्चे बैठ सुविधा जनक ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास करते हुए विद्यालय को हर दृष्टिकोण से उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में परिवर्तित करने के लिए सेल प्रबंधन अग्रसर है।

 424 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *