टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर सेमिनार का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के एन. पी. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 20 जुलाई को तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। तम्बाकू के दुष्प्रभाव व तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने के लिये किन बिन्दुओं पर स्कूल को कार्य करना है, उस पर अपना विचार रखने के लिये जिला परामर्शी मो. असलम वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

जिला परामर्शी द्वारा सेमिनार में उपस्थित सभी बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम, तम्बाकू खाने से होने वाली बीमारी से अवगत कराया गया। साथ ही तम्बाकू छोड़ने के उपाय परामर्शी सेवा लेने की सुविधा, टाल फ्री नम्बर 1800-11-2356 तथा तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल व बोकारो जनरल अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

जिला परामर्शी असलम द्वारा एनटीसीपी बोकारो द्वारा स्कूल को तम्बाकू मुक्त रखने के लिये भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये गाईडलाइन के बारे में बताया गया।

Guideline for Tobacco Free Education Institution (Revised) में वर्णित प्रावधानों के अनुसार शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार पर कोटपा अधिनियम की धारा 8 (बी) का बोर्ड या दिवार लेखन किया गया हो, शिक्षण संस्थान के चहार दिवारी से 100 यार्ड यानी 300 फिट की दूरी पर Yellow Line ( तम्बाकू मुक्त क्षेत्र) अंकित किया गया हो, आदि।

परिसर के अन्दर तम्बाकू के दुष्प्रभाव संबन्धित प्रचार प्रसार का साइनेज लगा हो, तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड लगा हो व कम से कम 6 माह में एक बार सभी बच्चों से तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर चर्चा किया गया हो इसके बारे में जानकारी दी गई।

सेमिनार के दौरान सभी बच्चों को तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं जैसे परामर्शी सेवा, डाक्टर के द्वारा उपचार, कार्बन मोनोआक्साईड व स्माईशे मीटर द्वारा जांच की सुविधा व निकोटीन गम की सुविधा के बारे में अवगत कराया गया।

साथ ही सभी को आश्वासन दिया गया कि आपके द्वारा दी गई जानकारी किसी से भी साझा नही किया जाता है। इस दौरान स्कूल प्रबंधक द्वारा जिला परामर्शी को आसवासन दिया गया कि वह अपने शिक्षण संस्थान को अगले दो माह के अन्दर तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने के लिये जितने बिन्दुओं पर कार्य करना है, सभी को पूर्ण कर तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान की श्रेणी में ले आयेंगे।

सेमिनार के अन्त में उत्कृष्ट बच्चो को टी-शर्ट दे कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एनपी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाध्यापक जिला परामर्शी मो. असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।

 204 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *