कोविड से हुई थी पति की मौत
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में बरईकला पंचायत के ओरमो गांव निवासी विधवा मीना देवी पेंशन के लिए दर-दर भटक रही है। विधवा ने इसे लेकर गोमियां विधायक को पत्र भेजकर सहयोग की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ओरमो निवासी विधवा मीना देवी के उपर तीन पुत्री एवं एक पुत्र की जिम्मेवारी है। पति की पिछले साल कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मीना के सामने मानो एक बड़ी मुसीबत आन पड़ी। उधर पति के जाने का गम और इधर चार बच्चों को जिन्दा रखने की जद्दोजहद।
सरकारी सहयता और पेंशन योजना के लिए हर कोशिश कर चुकी पीड़िता अब हार चुकी है। अभी तक उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं। अभी तक ना तो कोविड-19 का लाभ मिला, ना परिवारिक लाभ और ना ही विधवा पेंशन तक का लाभ मिल पाया है। वाह रे सरकारी तंत्र।
इधर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि घर घर जाकर तथा अधिकारियों को कैंप लगाकर विधवा, वृद्धा और विकलांगों का पेंशन के लिए ना भटके। उन्हें ऑफिस का चक्कर ना लगाना पड़े। पता नहीं अधिकारियों की मनमानी इस तरह कब तक चलेगा।
272 total views, 2 views today