एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आगामी 8 अगस्त को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन करने, खेग्रामस एवं किसान महासभा का सदस्यता अभियान में तेजी लाने, आदि।
पंचायतों में किसान सम्मेलन करने, नगर परिषद चुनाव मजबूती से लड़ने का निर्णय 13 जुलाई को नप क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड- 26 में आहूत भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।
इस अवसर पर बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार मौजूद थे। वहीं आसिफ होदा, नौशाद तौहीदी, सोनिया देवी, अनीता देवी, बासुदेव राय, संजीव राय, शंकर सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मुंशीलाल राय समेत अन्य प्रखंड कमिटी सदस्यों ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि तमाम कार्यकर्ता अपनी भूमिका को बढाते हुए बैठक से लिए गये निर्णय को मजबूती से लागू करें। उन्होंने कहा कि खेग्रामस एवं किसान महासभा का सदस्यता अभियान तेज करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि ताजपुर में पार्टी एवं किसान- मजदूर, छात्र- नौजवान, महिला संगठन को आगे बढ़ने की अपार संभावना है। हमें जनता खासकर दलित- गरीब तबके के बीच जुड़ाव बढ़ाना होगा। छोटे- मझोले किसानों, व्यवसायीयों से संबंध स्थापित करना होगा। यहाँ हरेक सरकारी कार्यालय लूट- भ्रष्टाचार की चपेट में है।
पुलिसिया मनमानी के साथ भ्रष्टाचार जारी है। विकास योजनाओं में बेइंतहा लूट है। शिकायत करने पर दोषी पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टे शिकायतकर्ता को तंग तबाह किया जाता है। विकास एवं लूट से ध्यान भटकाने को साजिश के तहत सरकार हिंदू- मुस्लिम, मंदीर- मस्जिद के नाम पर एक दूसरे को लड़वा रही है।
उन्होंने कहा कि पंचायत योजना नगर परिषद क्षेत्र से हटाकर नगर परिषद का विकास रोक दिया गया है। सुखाड़ दस्तक दे रही है। वास- आवास, पेंशन, नाला, सड़क, खुखाड़ पैकेज आदि को लेकर हमें संघर्ष तेज करना होगा।
179 total views, 2 views today