हर झारखंड वासियों के घर 2024 तक पहुंचेगा पीने का पानी-मंत्री

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 11 जुलाई को रांची से देवघर जाने के क्रम में बोकारो जिला के हद में ढोरी चपरी रेस्ट हाउस पहुंचे।

यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार (State Government) का सभी घरों में नल का पानी पहुंचाना प्राथमिकता में है। वर्ष 2024 तक प्रदेश के सभी घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। इस दिशा में सरकार के निर्देश पर सभी विभाग जोर शोर से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहें है।

उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना की प्रगति को लेकर हमने वर्षवार कार्य योजना बनाया गया है। अबतक 21 फीसदी कार्यो को पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कई जिला में जलापूर्ति योजना का काम जारी है, जबकि कइयों स्थान पर पाइप लाइन का काम किया जा रहा है।

मंत्री ठाकुर ने कहा कि पिछली सरकार ने मात्र पौने चार लाख घर तक ही नल का पानी पहुंचाया था। वर्तमान राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से जलापूर्ति एवं अन्य विकास योजनाओं पर कार्य कर रही है।

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने विद्यालय में रविवार के जगह शुक्रवार की छुट्टी को लेकर कहा कि इन सब बातों में सच्चाई कम व प्रचार प्रसार ज्यादा है। राज्य के सभी विद्यालय में हाथ जोड़कर प्रार्थना करना है, जो सभी विद्यालय में हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवस्था को बदलने के लिए कैबिनेट है, जहां मामले का निर्णय लिया जा सकता है। पूर्व से जो व्यवस्था है वही व्यवस्था चलती रहेगी।

शहरी इलाकों में भी उपलब्ध होगा निःशुल्क पयेजल

मंत्री ठाकुर ने कहा कि शहरी इलाकों में रहने वाले शहरवासियों को निःशुल्क पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए सभी निकाय से प्रस्ताव नहीं आया है।

जिन निकायों से मुफ्त कनेक्शन को लेकर मुख्यालय प्रस्ताव नही आया है, उन जगहों पर काम हो रहा है। मौके पर उपस्थित ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया।

 142 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *