फुटपाथी दुकानदारों के लिए जगह चि़ंहित करे प्रशासन-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बारह-पत्थर, थानेश्वर स्थान, बस स्टैंड, नगर निगम रोड में उखाड़े गये फुटपाथी दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे एवं वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अन्य फुटपाथी दुकानदारों पर बुलडोजर चलाना बंद करे। वर्षात के समय में गरीबों का रोजी- रोटी छीनना अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ फुटपाथियो़ं को संगठित कर भाकपा माले आंदोलन शुरू करेगी।
उक्त बातें 6 जुलाई को चर्चित आंदोलनकारी सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि शहर को बसाने, संवारने में फुटपाथियो़ं का बेहतर योगदान रहा है।
फुटपाथ पर रहकर वे अपने परिवार का भरण- पोषण करते हैं। अत: प्रशासन फुटपाथियो़ं के लिए पहले वैकल्पिक व्यवस्था करे। जगह चिंहित करे।फिर हटाये, अन्यथा भाकपा माले फुटपाथियो़ं को संगठित कर आंदोलन शुरू करेगी।
माले नेता ने फुटपाथियो़ं के सवाल पर पहले की तरह जिलाधिकारी द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाने समेत सरकारी संस्थान एवं कार्यालयों के खाली पड़े जमीन में दुकान बनाकर फुटपाथियो़ं को आवंटित करने, उजाड़े गये फुटपाथियो़ं के बर्बाद सामानों की मुआवजा देने की मांग की है।
248 total views, 1 views today