एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने 4 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में एसडीओसीएम (SDOCM (कल्याणी) परियोजना का निरिक्षण किया। निरीक्षण दल में मुख्य रूप से सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के सेफ्टी बोर्ड सदस्य जेपी झा एवं आर इग्नेश मौजूद थे।
इस अवसर पर सेफ्टी बोर्ड सदस्य जेपी झा ने बताया कि बीते दिनों बीएलए आउटसोर्सिंग कंपनी (BLA Outsourcing Company) के द्वारा फायर सीम जोन में पोकलेन से ओबी निस्तारण का कार्य कराया जा रहा था। जिससे ठेका मजदूर महेंद्र यादव की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। यह घटना प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा सुरक्षा नियमो के पालन नहीं करने से घटित हुआ।
वहीं आर इग्नेश एवं सीसीएल सीकेएस वरीय उपाध्यक्ष सह वेलफर बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि वे संगठन की ओर से उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे।
मौके पर प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरव, अरबिंद शर्मा, सुरेश सिंह, रविशंकर कुमार रवि, डीके सिन्हा जबकि यूनियन के ओर से उपरोक्त के अलावा निर्गुण महतो, विनय कुमार सिंह, कुलदीप, शहनवाज़ खान, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, हरिशंकर प्रसाद, भोला राम आदि उपस्थित थे।
153 total views, 2 views today