राकोमसं ने महाप्रबंधक के साथ की परिचयात्मक बैठक

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने 4 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक हर्षद दातार के साथ महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में परिचयात्मक बैठक किया। बैठक में यूनियन के रीजनल अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य उपस्थित थे।

परिचयात्मक बैठक के अवसर पर महाप्रबंधक दातार (General Manager Datar) ने यूनियन के तमाम जनों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि कोल इंडिया (Coal India) में जितना प्रसंगिकता कर्मचारी का है उतना ही यूनियन का। प्रबंधन एवं यूनियन एक सूत्र में बंधकर उद्योग को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते है।

उन्होंने कहा कि मुझे यह विश्वास है कि यहां सभी संगठन उन्हें पूर्णत: सहयोग करेंगे। राकोमसं प्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया कि प्रबंधन के साथ कदम से कदम मिलाकर कोयला उद्योग को आगे बढ़ाने में सहयोग किया जाएगा। कहा गया कि यूनियन उद्योग नीति में प्रबंधन को सहयोग करेगा।

परिचयात्मक बैठक में यूनियन की ओर से रीजनल अध्यक्ष मो. इसराफील अंसारी उर्फ बबनी, तीनों क्षेत्र के प्रभारी व् कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी, प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के बोकारो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आस, शकील आलम, अंजनी सिंह, जोगेंद्र सोनार, एस के आचार्य, किशुन मंडल, विकास कुमार सिंह, राज कुमार, गणेश गोप, इस्लाम अंसारी, नौशाद खान, सविता सिन्हा आदि उपस्थित थे।

 168 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *