प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। रथ यात्रा को लेकर एक जुलाई को बोकारोवासियों में खासा उत्साह देखा गया। प्रातः से सेक्टर चार स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के सामने श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा था। मन्दिर के पट खुलते ही लोग प्रभु के दर्शन को उतावले नज़र आये।
जानकारी के अनुसार सुबह से ही रथयात्रा की तैयारी शुरू हो गई थी। दोपहर बाद प्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा भाई बलराम के साथ रथ पर सवार हुए। बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक इंचार्ज अमलेंदु प्रकाश ने झाड़ू लगाकर रथ की सफ़ाई की, तब जाकर रथ रवाना हुआ। इस दौरान भक्तों में ज़बरदस्त उत्साह देखा गया। ज्ञात हो कि, कोविड के कारण दो वर्ष बाद रथयात्रा का आयोजन किया गया था।
रथयात्रा में भक्तों की विभिन्न टोलिया भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करते रहे। भक्तो में रथ खींचने को लेकर जबरदस्त होड़ देखने को मिला। रथयात्रा सेक्टर चार स्थित जगरनाथ मन्दिर से आरम्भ होकर विभिन्न सेक्टरों से होते हुए सेक्टर एक स्थित राम मंदिर पहुँचा।
यहाँ पहले से हज़ारों श्रद्धालु प्रभु के दीदार को पलके बिछाए इंतज़ार कर रहे थे। यात्रा के दौरान जहाँ भक्त झूमते गाते रहे, वही सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से चौकस हो रथयात्रा पर नज़र रख रहे थे। करीब तीन घण्टे तक चली यात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
293 total views, 2 views today