रीजनल अस्पताल करगली मे मिलेगी ईसीजी की सुविघा-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) के अवसर पर एक जुलाई को बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक (General manager) ने करगली अस्पताल के चिकित्स्कों को सम्मानित किया। स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर रीजनल अस्पताल करगली में ईसीजी सुविधा (ECG Facility) मुहैया को लेकर महाप्रबंधक एम के राव ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जीएम राव ने कहा कि दिल के मरीजों के इलाज में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए इस व्यवस्था को चालू किया गया है। चिकित्सकों के प्रति आभार जताते हुए जीएम ने कहा कि अपने सुख-चैन का त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करने वाले चिकित्सकों के जज्बे को सलाम है।
वर्तमान में ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि चिकित्सकों का हमारे जीवन में काफी महत्व है। या ये कह सकते हैं कि हमें स्वस्थ रखने में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है। अपने सुख-चैन को त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करते हैं।
आज कोरोना संकट में हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह वो अपना कर्तव्य निभाया, वो समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। मौके पर एसओपी राजीव कुमार, एएमओ डॉ एसके भारतीय, डॉ. राजीव रंजन, डॉक्टर संतोष कुमार, यूनियन नेता संतोष सिन्हा, गजेंद्र प्रसाद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
179 total views, 2 views today