शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री से की भेंट

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 30 जून को उनके कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुलाकात की।

भेंट-वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री (Chief minister) को शिक्षा मंत्री ने अवगत कराया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academy Council) (जैक) द्वारा इंटरमीडिएट के संकाय कॉमर्स एवं आर्ट्स परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार राज्य गठन के बाद पहला ऐसा मौका है, जब इंटर के संकाय कॉमर्स में 92.75 प्रतिशत एवं आर्ट्स में 97.43 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता पायी है।

मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन ने शिक्षा मंत्री महतो को बेहतर परीक्षा फल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सफल सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

 222 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *