बीते 10 वर्षों से एक जगह कार्य कर रहे है रोजगार सेवक रंजीत कुमार-सोनी कुमारी
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के चलकरी उत्तरी पंचायत वार्ड संख्या 1 से निर्वाचित वार्ड सदस्य सोनी कुमारी ने उप मुखिया चुनाव में चलकरी उत्तरी पंचायत भवन में रोजगार सेवक द्वारा सांठगांठ कर और धांधली कर चुनाव करवाने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में सोनी ने 19 जून को एक भेंट में कही कि सभी वार्ड सदस्य को अकेले में ले जाकर प्रलोभन देकर और जो वार्ड सदस्य प्रलोभन से तैयार नहीं हुए उन्हें धमकी देने का कार्य किया गया है। वार्ड सदस्या ने कहा कि सरकारी पद पर रहकर इसका दुरुपयोग एवं चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया जाए, जिससे की सत्यता सामने आ जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों से पदस्थापित रोजगार सेवक रंजीत कुमार के द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए हैं। जिसमें सिर्फ खानापूर्ति की गई है और अवैध पैसे की निकासी भी की गई है।
243 total views, 9 views today