एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड-11 में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट कराकर पढ़ाई शुरू करने, आधार कार्ड केंद्र शुरू कर कार्ड निकालकर दिखाने, जून के अंतिम सप्ताह में चकहैदर मवेशी अस्पताल पर कैंप लगाकर रजिस्टर टू तैयार करने, दलितों के बस्ती में पहुंच पथ बनाने, आदि।
वार्ड स्तरीय बैठक कर पात्र- अपात्र राशन कार्डधारी को चिंहित कर राशन आपूर्ति जारी रखने पर कार्रवाई शुरू किये जाने के बाद अंचल सह प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले का तीन दिनों से जारी घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन चौथे दिन 4 जून को देर शाम बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सीमा रानी, मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार मिश्र ने समाप्त कराया।
अन्य मांगों मसलन बाजार क्षेत्र में नाला बनाने, प्रखंड के सभी जर्जर सड़क बनाने, चार जगहों- बस स्टैंड, शाहपुर बघौनी, कोठिया, माधोपुर दिघरूआ में ठेला भेंडर द्वारा मिट्टी तेल बांटने से पहले माले कार्यकर्ताओं एवं बीडीओ (BDO) को सूचना देने एवं अन्य मांगों को वरीय अधिकारियों को अग्रसारित करने के आश्वासन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि वार्ता के अनुसार मांग पूरा करने में कोताही की गई तो भाकपा माले पुनः आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, मनोज कुमार सिंह, ऐपवा नेत्री बंदना सिंह, सोनिया देवी, अनीता देवी, नीलम देवी, धर्मेंद्र पासवान, टहलू सदा, मो. शकील, सुखलाल सदा, मेधू पासवान समेत बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस भीषण गर्मी में लगातार तीन दिनों तक जारी आंदोलन को सफल बनाने को लेकर प्रखंड वासियों, मीडिया को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा है कि बेपटरी ताजपुर को पटरी पर लाने को लेकर भाकपा माले कृत संकल्पित है। इस मसले पर जनता को साथ लेकर भाकपा माले का संघर्ष जारी रहेगा।
269 total views, 2 views today