धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड (Jharkhand) में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के तिसरे दिन 2 जून को हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड से जिला परिषद सदस्य सहित कई मुखिया व् पंचायत समिति सदस्य विजयी घोषित किये गये। जितनेवाले के समर्थकों ने इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी कर लोगों के बीच मिष्ठान बांटे।
जानकारी के अनुसार विष्णुगढ पूर्वी जिला परिषद सदस्य के रूप में सरजू पटेल ने जीत हासिल की है। प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत से निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य छोटी शर्मा की धर्मपत्नी नवनिर्वाचित मुखिया मंजू देवी 60 वोटो से विजय हुई।
वहीं इस पंचायत से पूर्व उप मुखिया लखन महतो की धर्मपत्नी पंचायत समिति सदस्य के रूप में मुलिया देवी ने 250 वोट से जीत हासिल की।
खरकी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य बिनोद सोरेन ने 1950 वोट से जीत हासिल किया। जोबर पंचायत से नव निर्वाचित मुखिया चेतलाल महतो ने 1032 वोट से जीत हासिल की। उक्त पंचायत से पंचायत समिति सदस्य कैलाश महतो ने 263 वोट से जीत हासिल की है।
मडमो पंचायत से मुखिया कुन्ती देवी ने 2233 वोट से जीत हासिल की है। इस अवसर पर गांव में चारो ओर ख़ुशी का माहौल दिखा। इस अवसर पर ग्रामीण रहिवासी सहित समर्थकों ने प्रत्याशियों को माला पहनाकर जीत की बधाई दिया।
339 total views, 2 views today