एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गायत्री परिवार कथारा द्वारा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, जुलूस और सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के गायत्री परिवार से जुड़े रहिवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय (International) तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के निर्देश पर गायत्री समाज कथारा द्वारा क्षेत्र में व्यसन मुक्ती को लेकर जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा से चलकर विभिन्न कॉलोनियों, बोरिया बस्ती, कथारा मोड़ होते हुए कथारा चार नंबर स्थित दुर्गा मंडप जाकर सभा में तब्दील हो गया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी तपेश्वर चौहान ने कहा कि आज पूरे विश्व स्तर पर नशा लोगों के जीवन को नारकीय बना दिया है। खासकर हमारे देश भारत में नशा सेवन करने वालों की संख्या अधिक है। जिसके कारण प्रतिवर्ष लाखों लोग नशे की लत में असमय काल के गाल में समाते जा रहे हैं।
बोकारो थर्मल गायत्री परिवार के आर एस पांडे ने कहा कि लोगों को नशे से दूर होने की जरूरत है। इसके लिए आध्यात्मिक मार्ग से उन्हें सही रास्ता दिखाया जा सकता है, ताकि उनका परिवार सुखमय और शांतिप्रिय हो सके। सुभाष नगर की मंजू शर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए समाज को आगे आना होगा। खासकर महिलाओं का इसमें अहम योगदान की जरूरत है।
बोड़िया बस्ती निवासी शीला देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग आज नशे की लत में अपना बहुमूल्य जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इससे बचाने का उपाय हम सभी को तलाशने की जरूरत है, ताकि समाज को स्वच्छ और विकसित बनाया जा सके।
मौके पर संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने कहा कि रैली के दौरान बोरिया बस्ती में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा पान से होने वाली हानियों यथा शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से क्षति पर कलाकारों द्वारा सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने बताया कि कला प्रदर्शन (Performing Arts) में गायत्री परिवार पेटरवार के नाट्य मंडली के नंद किशोर, केदार महतो, किशोरी महतो, रमन सोरेन, किस्टो सोरेन आदि कलाकारों ने भाग लिया।
जुलूस व सभा में गायत्री परिवार कथारा के हनुमान दयाल सिंह, चंद्र भूषण प्रसाद, हरि वर्णवाल, जयप्रकाश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, जितेंद्र चौहान, लखन महतो, हीरा लाल, केशव प्रसाद, रघुनंदन वर्णवाल, रामविलास चौहान, देवाशीष आस, संतोष कुमार सिन्हा, ईश्वर चौहान, श्याम वेद सिन्हा, चाणक्य, सीएस प्रसाद, खिरू यादव, आदि।
बोरिया पंचायत के जल सहिया सीता देवी, पंचायत समिति सदस्य सोमवती देवी, परिनीता देवी, रीता वर्णवाल, शीला देवी, पुष्पा देवी, पूनम देवी, रीना सिन्हा सहित दर्जनों रहिवासी शामिल थे।
455 total views, 1 views today