मतदाताओं से की बात, पीठासीन पदाधिकारी से ली जानकारी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
चौथे चरण के मतदान के दौरान 27 मई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा ने चास एवं चंदनकियारी प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
उनके साथ एसडीओ (SDO) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीपीओ चास पुरषोत्तम कुमार उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने निरीक्षण के क्रम में चास प्रखंड के चलंत मतदान केंद्र पंचायत सचिवालय उकरीद पंचायत सचिवालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर, आदि।
बुनियादी बेसिक स्कूल सोनबाद, मध्य विद्यालय तुरीडीह आदि विभिन्न मतदान केंद्रों एवं चंदनकियारी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र बड़दा, मध्य विद्यालय बड़दा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़दा आदि विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस क्रम में आदर्श मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदाताओं से संवाद एवं पीठासीन पदाधिकारियों से मतदान प्रतिशत की क्रम वार जानकारी ली। कतार में खड़े कुछ मतदाताओं का मतदाता फोटो पहचान पत्र की भी जांच किया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत चास एवं चंदनकियारी प्रखंड में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गई थी। इसे लेकर 27 मई को समाहरणालय सभागार में जिला कंट्रोल रूम बनाया गया था।
जहां सुबह सात बजे से ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री समेत अन्य अधिकारी मुस्तैद रहें। साथ हीं पूरी गतिविधि पर नजर बनाएं हुए थे।
मौके पर डीसी चौधरी प्रतिनियुक्त कर्मियों के माध्यम से मतदान केंद्रों की मानीटरिंग की। साथ ही समय – समय पर संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को जरूरी दिश- निर्देश दिया।
कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मियों के मोबाइल का घंटी लगभग दिन भर बजता रहा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मतदान केंद्रों में मतदान की प्रतिशत व मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन का अपडेट ले रहें थे।
218 total views, 2 views today