चकमधौल में खेग्रामस का 50 सदस्य बनाया गया
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। राशनकार्ड रद्द करने के सरकारी फरमान से गरीबों के बीच मची हरकंप पर जनता के प्रश्नों का उत्तर देते हुए समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के रामापुर महेशपुर पंचायत के चकमधौल में 25 मई को खेग्रामस के नये सदस्यों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दलित- गरीबों का राशनकार्ड रद्द करने वाला फरमान तानाशाही भरा जन विरोधी नीति है।
उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में राशनकार्ड बंद होने से गरीब भूखे मरेंगे। सरकार राशन कार्ड रद्द करने का फरमान वापस ले अन्यथा दलित- गरीबों को खेग्रामस के बैनर तले गोलबंद कर जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
मौके पर खेग्रामस के सदस्यता अभियान के तहत 50 से अधिक मजदूरों को सदस्य बनाया गया। अभियान का नेतृत्व माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत सोनिया देवी, अनीता देवी, मनोज कुमार सिंह, देव नारायण सिंह आदि ने किया।
विदित हो कि गांव- टोले में आवास, राशन कार्ड, लोन, एअरपोर्ट पर नौकरी, कनाडा में फूड पैकेजिंग में काम, विदेश भेजवाने आदि के नाम पर भोलेभाले ग्रामीण रहिव्वसियों से गिरोह द्वारा वसूली की जा रही है। इसके लिए ग्रामीणों को सतर्क करते हुए माले नेता ने ऐसी घटनाओं की जानकारी थाना, बीडीओ आदि को देने को कहा। साथ ही प्रशासन से अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई।
705 total views, 2 views today