विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ललपनिया के जिला परिषद क्षेत्र भाग संख्या 4 मे इस बार जनता पूरी तरह से बदलाव चाह रही है, उक्त बातें तुलबुल पंचायत (Tulbul Panchayat) के अनिल प्रजापति ने कही।
इस अवसर पर प्रजापति ने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र में जो कार्य होने चाहिए वह कार्य नहीं हुए। पिछली बार के आश्वासनों को भी पूरा नहीं किया गया और जनता बेवकूफ बन गई। इस बार भी कई प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन इस बार जनता को ऐसा प्रत्याशी चाहिए जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सके।
उनका सुख दु:ख में साथ दे सके जो गरीबों का सहारा बन सके। ऐसी एक प्रत्याशी इस क्षेत्र में जिला परिषद उम्मीदवार के तौर पर अनीता देवी है। इस बार जनता उन्हे अवश्य चुनेगी। मौके प्रदीप प्रजापति, बसंत प्रजापति, वैधनाथ प्रजापति,प्रदीप साहु सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
322 total views, 2 views today