दो दिवसीय 551 कुंडलीय वैदिक महायज्ञ के भव्य आयोजन को लेकर बनी रणनीति
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आगामी 28 और 29 मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट में आयोजित दो दिवसीय 551 कुंडलीय वैदिक महायज्ञ की तैयारी को लेकर 5 मई को तेनुघाट एफ टाइप स्थित बिहंगम योग आश्रम में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो (Dr Lambodar Mahato) तथा संचालन सुजीत कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।
इस बैठक में बोकारो, धनबाद, गोमियां, पेटरवार, कसमार, बोकारो थर्मल, कथारा, महुआ टांड, चंदानकयारी एवं चास आदि के विशेष प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि 28 और 29 मई को आयोजित होने वाले इस धार्मिक महाकुंभ में झारखंड, बिहार के गणमान्य श्रृद्धालुगण भाग लेगे।
वहीं बताया गया कि वैदिक महायज्ञ मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा श्रेष्ठ कर्म होता है, जो श्रृषि महर्षियों द्वारा चेतन मंडल में अपनी चेतना को लगाकर अपने अनुभव के आधार पर इसे मनुष्य के कल्याण हेतू एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार से किया जाता है।
इस महायज्ञ को सम्पन्न करने हेतू बहामषियो के नेता आचार्य स्वतंत्रदेव जी महाराज एवं संत विज्ञान देवजी महाराज का आगमन होना लगभग तय है। इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में वैदिक महायज्ञ के अलावे बह्म विद्धा के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक पद्धति के बारे में विशेष रुप से अमृत वाणी एवं दिव्य वाणी के रुप में सुनने का सौभाग्य रहिवासी धर्म पीपासूओं को प्राप्त होगा।
ज्ञात हो कि, बैठक (Meeting) में यज्ञ स्थल के रूप में तेनुघाट स्पेलवे ग्राउंड को चिन्हित किया गया। घंटो चली इस बैठक में महायज्ञ को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने को लेकर अनेक पहलूओं पर गहन मंथन किया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि यज्ञ में पधारे आचार्यो व मुख्य अतिथियों को विश्राम के लिए सिचाई विभाग के अतिथिगृह ही ठीक होगा।
इस बैठक में विभिन्न जिलों से पहुंचे प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने मत रखे। मौके पर उपरोक्त के अलावे अखिलेश कुमार महतो, जनार्दन पुजारी, जीपी सिंह, जानकी यादव, दिनेश प्रसाद, शुभम श्रीवास्तव, रामेश्वर यादव, सत्य नारायण प्रसाद, राम लखन यादव, छोटी रजक, पंकज सिंह, बिक्रम महतो, शिवचंद यादव सहित धर्म मर्मज्ञ दर्जनो स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
190 total views, 1 views today