अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर ढोरी में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ढोरी क्षेत्र के चपरी गेस्ट हाउस में एक मई को डीडीएमएस (DDMS) कोडरमा सेन्ट्रल जोन द्वारा सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में डीडीएमएस (विद्युत), कोडरमा सेंट्रल जोन के आनंद अग्रवाल और डीडीएमएस (विद्युत) लक्ष्मी नारायण, ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल आदि शामिल हुए।

इस अवसर पर डीडीएमएस (विद्युत) आनंद अग्रवाल और लक्ष्मी नारायण ने कहा कि इस कार्यक्रम (Program) का उद्देश्य खदानों में दुर्घटना शून्य के स्तर पर लाना है। श्रमिक और अधिकारी सुरक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहें।जिस खदान में कुछ खामियां हैं, उसे दूर करने के लिए आपस में विचार विमर्श कर सकते हैं।

काम में सुरक्षा का माहौल तैयार करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के जितने भी प्रावधान हैं, वह डीजीएमएस की गाइडलाइन में दिया हुआ है। उन सारे प्रवाधानों का कार्यान्वयन प्रबंधक का काम है। डीजीएमएस बीच बीच में जागरुकता अभियान चलाता है। ताकी लोग इससे जुड़े रहें और सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। जीएम अग्रवाल ने सभी सुझाव पर अमल करने की बात कही।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बेहतर काम करने वाले 15 कामगारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अधिकारियों में आर के सिंह, मेराज अहमद, जयशंकर प्रसाद, प्रतुल कुमार, कुमार सौरभ, बी के साहू, एस के सिंह, अरविंद शर्मा, रंजीत कुमार, विजय कुमार, आदि।

सुरेश कुमार सिंह, उप प्रबंधक (कार्मिक) रमन कुमार, मृत्युंजय कुमार, रवी कुमार, यूनियन प्रतिनिधियों में भीम महतो, पवन सिंह, राजू भूखिया, जवाहर लाल यादव, विकास सिंह, बैजनाथ महतो, अविनाश सिंह, ओम शंकर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 506 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *