प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra day) के अवसर पर मुंबई में कोरोना की नई लहर की आशंकाओं को देखते हुए घाटकोपर के शिवराज क्रीड़ा मंडल द्वारा समाज मंदिर हॉल में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 335 यूनिट रक्तदान जमा किया गया।
डॉ. काशीनाथ जाधव, डॉ. खरात के देख रेख में संपन्न हुए शिविर का 335 यूनिट रक्त को प्रबोधन ब्लड बैंक, समर्पण ब्लड बैंक और रजवाड़ी हॉस्पिटल (Rajwadi Hospital) के ब्लड बैंक में जमा किया जायेगा। ताकि जरुरतमंदो के काम आ सके।
इस शिविर में भाजपा (BJP) के सांसद मनोज कोटक, विधायक पराग शाह, पूर्व विधायक प्रकाश मेहता, शिवसेना (Shivsena) के प्रकाश वाणी, चंद्रपाल चंदेलिया और बाबू दरेकर आदि गणमान्य उपस्थित थे।
180 total views, 2 views today