एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के ढोरी स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल कॉलोनी (Central Hospital Colony) में दो दिवसीय श्रीश्री हनुमान मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर अखंड हरी कीर्तन एवं हवन का आयोजन किया गया। यहां बड़े पैमाने पर श्रद्धालुगण उपस्थित होकर अखंड हरिकीर्तन तथा हवन कार्यक्रम में भाग लिया।
बजरंगबली मंदिर स्थापना को लेकर बीते 25 अप्रैल से 26 अप्रैल तक दो दिवसीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर पांडेय द्वारा विधिवत हवन, आरती एवं पूजा संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम (Program) के मुख्य अतिथि धोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल (General Manager Manoj Kumar Agrawal), विशिष्ट अतिथि सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार शामिल थे।
जनता मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद यादव के सेंट्रल हॉस्पिटल कॉलोनी स्थित आवास परिसर में आयोजित अखंड हरिकीर्तन के मुख्य यजमान स्वयं कामोद प्रसाद थे। उन्होंने आगंतुकों को राम भक्त हनुमान का महाप्रसाद ग्रहण कराया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा डॉ अभिमन्यु साकेत, डॉ आरएन झा, डॉ सतीश कुमार, डॉ प्रेमा ज्योति, प्रोफेसर एसएस सिंह, अजय कुमार झा, शंकर सिंह, चुलहन सिंह, राजेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, राजेश यादव, अरुण सिंह, उदेश्वर सिंह, उदय सिंह, राजीव महतो, मुरारी सिंह सहित दर्जनों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर कीर्तन मंडली गोल पहाड़ी निवासी मदन, व्यास रामप्रवेश, प्रकाश यादव, संजू बाबा ग्रुप के लखन चौहान, नवल सिंह, संत सिंह, उत्कल समाज के 4 नंबर टीना धौरा के कीर्तन मंडली द्वारा अखंड हरिकीर्तन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भक्तिमय बनाये रखा।
यहां फुसरो, बेरमो, संडे बाजार, जरिडीह बाजार, जारंगडीह, कथारा, ढोरी पांच नंबर, सुभाष नगर, मकोली, कारीपानी, कल्याणी आदि क्षेत्रों से श्रद्धालुगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम समापन पर आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन कामोद प्रसाद द्वारा किया गया। मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया।
167 total views, 2 views today