भाजपा, राष्ट्रीय समाज पक्ष के महायुति के उम्मीदवार
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। 21 फरवरी की सुबह से ही मतदान कि प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए वार्ड क्रमांक 155 से महायुति के दिग्गज उम्मीदवार आप्पासाहेब आनंदराव आवचरे को कप-बाशी का बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाएं और अपनी समस्याओं को जड़ से उखाड़ फेंके। यह बात राष्ट्रीय समाज पक्ष के मुंबई अध्यक्ष अजीत दादा पाटील ने कही। उन्होंने कहा कि सबको देखा बार-बार आप्पासाहेब को जीताकर देखो एक बार।
उन्हेंने मतदाताओं से अपील किया है कि कप-बाशी का बटन दबा कर आप्पासाहेब आवचरे को भारी मतों से विजयी बनाएं। वॉर्ड क्रमांक 155 से मनपा के चुनावी मैदान में उतरे आप्पासाहेब आवचरे भारतीय जनता पार्टी, आरपीआई (अठावले ग्रुप), शिवसंग्राम पक्ष और राष्ट्रीय समाज पक्ष महायुती के दिग्गज उम्मीदवार हैं।
जमीन से जुड़े आप्पासाहेब के मैदान में आने से कई दलों के उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। महायुती के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरे आप्पासाहेब साफ सुथरी छवि के हैं जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी, आरपीआई (अठावले ग्रुप), शिवसंग्राम पक्ष और राष्ट्रीय समाज पक्ष ने उन्हें अपना टिकट दिया है।
इससे नोट के बदले वोट मांगने वालों की नींद हराम हो गई हैं। राष्ट्रीय समाज पक्ष के मुंबई अध्यक्ष अजीत दादा पाटील ने कहा है कि वार्ड क्रमांक 155 से चुनावी मैदान में उतरे स्थानीय उम्मीदवार आप्पासाहेब आवचरे पहचान के मोहताज नहीं, उन्हें यहां की जनता भली भांति जानती और पहचानती भी है। अब फैसला आपके हाथों में है, आप को वॉर्ड का विकास चाहिये या आश्वासन देने वाला?
इस वॉर्ड के सर्वे से पता चला है कि जनता के हितैशी रहे आप्पासाहेब सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। लेकिन वे प्रचार प्रसार से परहेज करते रहे हैं। इस कड़ी में एक और दिलचस्प बात यह है कि चुनाव आयोग ने आप्पासाहेब को कप-बाशी चुनाव चिन्ह दिया है, अब आप बटन दबा कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।
455 total views, 2 views today