बेहतर उत्पादन के लिए श्रमिक संगठनों ने जीएम को दिया बधाई
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने कहा कि ढोरी क्षेत्र 31 लाख़ लक्ष्य को पार करते हुए 41 लाख़ 18 हजार टन कोयले का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र 108 लाख 94 हजार धन मीटर ओबी का निस्तारण किया। वही कोयला डिस्पैच 41लाख़ 96 हज़ार टन किया है।
महाप्रबंधक अग्रवाल (General manager Agrawal) ने बताया कि कोयला उत्पादन में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा की टीमवर्क व सबके सहयोग से ढोरी क्षेत्र वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है।
मौके पर पीओ कुमार सौरभ (PO Kumar Sourabh), एसओपी प्रतुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह आदि गणमान्य मौजूद धे। इस अवसर पर कल्याणी एक्सवेशन में जीएम ने कामगारों के बीच मिठाई बांटी।
176 total views, 2 views today